Rewa Crime News : सेना के जवान की हुई मौत, परिवार पर टूटा गमों का पहाड़
Rewa Crime News : रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत नहर मे सेना के जवान और एक अन्य युवक का शव बीड़ा नहर में देखा गया है. बता दे की अपने वैवाहिक कार्यक्रम के लिए छुट्टी पर आए सेना के जवान और उनके दोस्त का शव सेमरिया थाना क्षेत्र के बीड़ा नहर में देखा गया है.
जवान का विवाह इसी माह 21 अप्रैल को हुआ जहां वह अपने साथी को छोड़ने रेलवे स्टेशन गए थे जिनका शव आज नहर में देखा गया. यह पूरी घटना सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीड़ा नहर की है. जानकारी के अनुसार ब्रिजकिशोर साकेत अपने ही विवाह के लिए छुट्टी लेकर गांव आये हुए थे जहां बीते 21 अप्रैल को युवक का विवाह हुआ था.
Rewa Crime News : जवान मित्र विपिन पाण्डेय के साथ अपने दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए निकले थे लेकिन वापस घर नहीं पहुंचे ऐसे में परिजनों को चिंता हुई तो वह उनकी तलाश करने लगे. इस दौरान पता चला की ब्रिज किशोर साकेत सहित विपिन पांडे की सूखी नहर में मृत्यु हो गई है और उनका शव वही देखा गया है.
प्रथम दृष्टया पुलिस यह मानकर चल रही है कि मृतक अपने मित्र को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर वापस लौट रहे थे, इस दौरान हादसे का शिकार हो गए हैं. फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.
ये भी पढ़ें : Rewa Latest News : रीवा के छात्रों को मिलेगा पुरस्कार जानिए क्यों ?
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |