Search
Close this search box.

Rewa Education System : रीवा में खुलेआम कलेक्टर के आदेश की हो रही अनदेखी

Rewa Education System : रीवा में खुलेआम कलेक्टर के आदेश की हो रही अनदेखी

Rewa Education System : रीवा में खुलेआम कलेक्टर के आदेश की हो रही अनदेखी

Rewa Education System : शिक्षा,जो समाज का आधार है जब वो ही महंगाई का आसमान छूने लगे तो आम आदमी क्या करेगा ? हर पेरेन्ट्स अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देना चाहते है लेकिन अफ्फोर्ड नही कर पाते क्योकि शिक्षा के नाम पर खुलेआम व्यापार हो रहा है. यहां खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.

गौरतलब है कि 16 मार्च को प्रशासन के द्वारा सख्त हिदायत दी गई थी की कोई भी निजी स्कूल संचालक छात्रों के परिजनों को किसी एक दुकान से किताब लेने के लिए दबाव नहीं बना सकता लेकिन रीवा में प्रशासन के आदेश की अनदेखी की जा रही है.

ये थे आदेश…देखे पूरी ख़बर….Rewa’s Education System : किताबें और ड्रेस खरीदने में स्कूल नहीं कर सकेंगे मनमानी,कलेक्टर ने जारी किया यह आदेश

रीवा सहित प्रदेश भर में शिक्षा का लागातार व्यवसाईकरण किया जा रहा है. स्कूल और दुकान संचालकों को मिली भगत से आम नागरिक लूटने को मजबूर है. शहर में कुछ ऐसी दुकानें चिंहित है. जहा बड़ी हाई फाई स्कूलों की किताबे उपलब्ध होती है. इसके अलावा और कही भी किताबे नही मिलती और बच्चों के परिजन औने पौने दामों में किताबों को खरीदने के लिए मजबूर होता है.

दरसल सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में स्कूल खुलने से पहले किताबों और यूनिफार्म को लेकर सख्त निर्देश दिए थे लेकिन सीएम के निर्देश के बाद भी स्कूलो का मनमानी रवैया जारी है. अभिभावकों को एक निश्चित जगह से ही किताबें खरीदनी पड़ रही है साथ ही किताबों की कीमत भी काफी ज्यादा होती है और उन्हें किताबों का पक्का बिल भी नहीं दिया जा रहा है. हर साल पाठ्यक्रम में इतना बदलाव किया जाता है कि उन किताबों का उपयोग पिछली कक्षा के छात्र भी नहीं कर पाते हैं.

प्रशासन का कहना है कि ड्रेस कई जगह पर मिल रहे हैं, लेकिन किताबों की शिकायतें लगातार मिल रही है कि कुछ ही निश्चित दुकानों पर किताबें मिल पा रही हैं ,उसको लेकर लगातार बात हो रही है. जहां से भी शिकायतें आ रही है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें