Satna District Hospital : स्ट्रेचर में मरीजों की जगह ढोए जा रहे पानी के डिब्बे !
Satna District Hospital : जिला अस्पताल में स्ट्रेचर का उपयोग मरीजों के ले जाने के बजाय पानी के डिब्बे ढोने में किया जा रहा है। ऐसे में ओपीडी और आपातकालीन में लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है। मरीजों को परिजन उठाकर या फिर सहारा देकर ले जाते हैं।
जिला अस्पताल आने वाले गंभीर मरीजों को डॉक्टर तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिल पाता है। जबकि मरीजों को लाने ले जाने के लिए स्ट्रेचर के साथ वार्ड ब्वाय को तैनात रहना है। फिर भी ओपीडी और आपातकालीन में न तो स्ट्रेचर मिल पाता है। परिजन स्ट्रेचर खोजकर परेशान हो जाते हैं पर उन्हें कहीं नजर नहीं आता है।
यही सतना जिला अस्पताल का एक वीडियो सामने आया जिसमे एक महिला अस्पताल के स्ट्रेचर में पानी के डिब्बे रखकर अपनी दुकान के निजी उपयोग के लिए ले जा रही है। इसी वजह से मरीजों को सुविधा नहीं मिल पाती है। बेवजह मरीज व उनके परिजन को परेशान होना पड़ता है।
अब देखना यह होगा सतना जिला प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है। हालांकि सतना ज़िला अस्पताल का यह पहला मामला नही है, यहां आए दिन कुछ कुछ होता रहता है और यह अस्पताल आये दिन चर्चे में बनी रही है।
इसे भी पढ़ें : BJP candidate Janardan Mishra : भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्र ने दाखिल किया नामांकन

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |