Search
Close this search box.

Rewa Electricity Department : आउटसोर्स कर्मचारियों का फूटा गुस्सा दे डाली चेतावनी

Rewa Electricity Department : आउटसोर्स कर्मचारियों का फूटा गुस्सा दे डाली चेतावनी

Rewa Electricity Department : आउटसोर्स कर्मचारियों का फूटा गुस्सा दे डाली चेतावनी

Rewa Electricity Department : विद्युत विभाग जो प्राइवेट कंपनियों के भरोसे चल रहीं है. अब उसकी मनमानी से कर्मचारी परेशान है. जब जिसे मन पड़ा कम्पनी में रख लिया और जब जिसे मन पड़ा कम्पनी से बाहर कर दिया. कम्पनी के इस रवैए से परेशान होकर आज विंध्य आउट सोर्स कर्मचारी संगठन लामबद्ध हो गया है और कम्पनी के खिलाफ़ एक जुट होकर मोर्चा खोल दिया है.

दरअसल लंबे समय से आउट सोर्स के कर्मचारी प्रायवेट कंपनी के अधीन होकर विद्युत विभाग का काम संभाल रहें है, फिर चाहे वो कंप्यूटर ऑपरेटर हो,लाईन मैन हो,मीटर रीडर या टेक्निकल कर्मचारी हो सभी विभागों को इन्हीं ने संभाल रखा है. उसके बावजूद भी जब भी कोई नई कम्पनी आती है वो अपनी मनमर्जी करती है और कर्मचारियों से रूपए की मांग करते है, न देने पर उन्हे बाहर का रास्ता दिखा देती है.

Rewa Electricity Department : कर्मचारी संगठन ने कहा की 50 हज़ार घूस लेकर कम्पनी के मैनेजर व अधिकारी नई भर्ती कर लेते है जबकि जो पांच-दस सालो से कम्पनी में काम कर रहें है उन्हे बाहर कर दिया जाता है. एक बार फिर कंपनी ने दस कर्मचारियों को निकाल दिया जिन्होने पुरा जीवन कम्पनी की सेवा में लगा दिया अब वो बेरोजगार होकर क्या करेगें.

इसलिए इन कर्मचारियों को वापस नहीं लिया गया तो रीवा के एक हजार आउट सोर्स कर्मचारी सहित जिले भर के पांच हज़ार कर्मचारी इसका विरोध करते हुए भूख हड़ताल करेगें.

ये भी पढ़ें : Rewa Collector : नहर मे हुई छात्रों की मौत के बाद कलेक्टर ने लिया एक्शन

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें