Rewa Latest News : रीवा में लगे पोस्टर से मचा बवाल,PM मोदी को मुख्यमंत्री और CM मोहन को बताया गया प्रधानमंत्री
Rewa Latest News : रीवा में लगे एक पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रधानमंत्री बताया गया है जिसका वीडियों वायरल होने के बाद जिले भर में बवाल मच गया है।
एक युवक बताता है कि संजय गांधी अस्पताल में यह पोस्टर लगा था। जिसमे रातो रात प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की पोस्ट ही बदल दी गयी। दरअसल रीवा में कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है।
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा रीवा में कैंसर पीड़ितों के लिए अत्यधिक इंतजाम भी किए गए हैं, साथ ही जिला स्तर पर शिविर भी लगाए जा चुके हैं। उपमुख्यमंत्री का कहना है कि रीवा में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो ताकि कैंसर पीड़ितों को कहीं और न भटकना पड़े।
रीवा के साथ-साथ पूरा विन्ध्य इस सुविधा का लाभ उठा सके, कैंसर जागरूकता के लगे इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री दर्शाया गया जबकि एमपी के CM डॉक्टर मोहन यादव को देश का प्रधानमंत्री बताया गया है। इतनी बड़ी चूक की प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री बता दिया गया जिस पर किसी भी जिम्मेदार का अब तक ध्यान नही गया।
सोचने का विषय है की पोस्टर बनने के बाद चस्पा होने तक किसी जिम्मेदार का इस ओर ध्यान नही गया। सवाल यह की क्या पोस्टर बनाने वाले को इस बात की जानकारी नही है की प्रधानमंत्री कौन है और मुख्यमंत्री कौन है सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने के बाद पूरे जिले में बवाल मचा है।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |