Rewa SGMH : संजय गांधी अस्पताल में मचा हंगामा,मरीज परेशान,जानिए वजह ?
Rewa SGMH : रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मरीजों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गयी। ओपीडी में पदस्थ आउट सोर्स के कर्मचारियों ने आज अचानक हड़ताल शूरू कर दी जिसके चलते OPD में हंगामे की स्थिती निर्मित रही।
सैकड़ो मरीज OPD में पर्ची कटाने कतार में खड़े रहें लेकिन कोई भी कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। जिले भर से चिकित्सकों को दिखाने आए मरीज बेबस पर्ची कटने का इंतजार करते रहें। करीब एक घंटे तक मरीजों की फजीहत रही।
सुबह साढ़े आठ बजे खुलने वाला ओपीडी काउंटर करीब एक घंटे बाद साढ़े नौ बजे खुला।दरअसल आउट सोर्स के OPD में पदस्थ कर्मचारियों को कम्पनी द्वारा निकाले जानें की सुचना के बाद सभी कर्मचारी आज हड़ताल पर चले गए। लेकिन सी एम ओ अतुल सिंह के आश्वासन के बाद काम में वापस आ गए।
ओपडी कर्मचारियों ने बताया कि वो कई सालो से कार्य कर रहें है, कोई नई कम्पनी आई है जो सभी को निकालना चाह रही है जिसके विरोध में आज सांकेतिक हड़ताल की गयी है। आश्वासन मिला है की किसी को निकाला नही जाएगा उन्होंने कहा की अगर आश्वासन पर अमल नहीं हुआ तो फिर अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |