Rewa Loksabha : कांग्रेस विधायक अजय सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पहुंचे रीवा
Rewa Loksabha : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी को जोर देना शुरू कर दिया है।आज रीवा शहर में मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के निवास पर मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुरहट से कांग्रेस विधायक का अजय सिंह राहुल और रीवा लोकसभा के प्रभारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पहुंचे।
युवा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशियों जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि ‘हम सबको पूरी मजबूती के साथ आगामी चुनाव में जाना है और अपने-अपने पोलिंग बूथ पर तटस्थ होकर काम करना है।
Rewa Loksabha : रीवा लोकसभा के प्रभारी डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि ’10 सालों में रीवा लोकसभा क्षेत्र को कुछ नहीं मिला। यहां की जमीन लूटी गई और आमजन के साथ अत्याचार हो रहा है। ऐसी स्थिति में हम सबको एकजुट होकर कांग्रेस के लिए काम करना है। अजय सिंह राहुल ने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं, उनका स्वार्थ हैं। कांग्रेस का सच्चा सिपाही कांग्रेस में ही है, वह कहीं नहीं जा रहा है।’
बैठक में रीवा नगर निगम के महापौर अजय मिश्रा बाबा, पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना, मऊगंज जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम, गुढ़ विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी कपिध्वज सिंह, बबीता साकेत, राजेंद्र मिश्रा, रमशंकर सिंह सहित कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े : First Kidney Transplant In Rewa : चिकित्सको ने रच दिया इतिहास,रीवा में हुआ पहला ‘किडनी ट्रांसप्लांट’
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |