Search
Close this search box.

First Kidney Transplant In Rewa : चिकित्सको ने रच दिया इतिहास,रीवा में हुआ पहला ‘किडनी ट्रांसप्लांट’

First Kidney Transplant In Rewa : चिकित्सको ने रच दिया इतिहास,रीवा में हुआ पहला 'किडनी ट्रांसप्लांट'

First Kidney Transplant In Rewa : चिकित्सको ने रच दिया इतिहास,रीवा में हुआ पहला ‘किडनी ट्रांसप्लांट’

First Kidney Transplant In Rewa : रीवा सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में पहला ‘किडनी ट्रांसप्लांट’. पांच दिन चिकित्सकों की गहन निगरानी में रहेगी महिला.

शुक्रवार को पहला किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. रीवा जिले की रहने वाली 40 वर्षीय महिला को ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों की गहन निगरानी में रखा गया है. किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट को शुरु करने के लिए यहां लंबे समय से तैयारी चल रही थी.

पहले किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली के चिकित्सकों का भी सहयोग लिया गया. चिकित्सकों की मानें तो पांच-छह दिन तक महिला को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. सब कुछ ठीक रहा तो दस दिन में महिला की अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी.

3 माह से चल रही थी तैयारी,प्रदेश का चौथा शहर है रीवा :

रीवा, प्रदेश का ऐसा चौथा शहर बन गया है जहां किडनी ट्रांसप्लांट होने लगा है. इसके पूर्व भोपाल, इंदौर और जबलपुर में किडनी ट्रांसप्लांट हो रहे थे. इस सुविधा से अब विंध्य के रीवा में स्थित सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल भी जुड़ गया है.

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए महिला सहित उनके परिजन की सहमति मिलने के बाद लगभग तीन माह तक आवश्यक तैयारी की गई. इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ऑपरेशन का दिन तय किया गया. इसके लिए मैक्स दिल्ली के चिकित्सक डॉ. अमित चतुर्वेदी का सहयोग भी लिया गया.

ट्रांसप्लांट में लगे छह घंटे :

महिला के किडनी ट्रांसप्लांट में लगभग छह घंटे का समय लगा. यूरोलॉजिस्ट डॉ. पुष्पेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने यह कार्य किया. टीम में यूरोलॉजिस्ट डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. बृजेश तिवारी, डॉ. आशीष घनघोरिया, डॉ. विजय शुक्ला, नेफोलॉजिस्ट डॉ. रोहन द्विवेदी सहित निश्चेतना विभाग से डॉ. राजीव द्विवेदी, डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. सुभाष अग्रवाल एवं ओटी का स्टॉफ शामिल रहा. ट्रांसप्लांट करने के बाद महिला पर सतत निगरानी रखी जा रही है, ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो जाए.

एक साल से थी किडनी खराब :

जानकारी के अनुसार जिस महिला का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है, वह एक साल से परेशान थी. किडनी खराब होने पर सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में डायलिसिस होता था. महिला के परिजन ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सहमति दी. यह सहमति मिलते ही इसकी तैयारी शुरू हो गई .

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें