Rewa News : रीवा रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्वीर, जल्द होगा लोकार्पण।
Rewa News : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म क्रमांक 4 और 5 के लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। प्लेटफार्म को तैयार करने में लगभग एक पखवाड़े का समय लग जाएगा, इन दोनों प्लेटफार्म में अधिकांश काम पूरा हो चुका है।
प्लेटफार्म क्रमांक 4 और 5 की लंबाई 620 मीटर है जिसमें से लगभग 450 मीटर में कुछ काम बचा है, जहां कोटा स्टोन लगाए गए हैं और उनकी घिसाई की जा रही है।इन दोनों प्लेटफार्म में 620 मीटर की लंबाई में शेड लगाया जाना है जिससे गर्मी और बारिश के दौरान यात्रियों को राहत मिल सके।
सूत्रों की माने तो इन दोनों प्लेटफार्म में 400 मीटर की लंबाई में शेड लगाया जा चुका है। शेष स्थानों में पोल खड़े किए जा चुके हैं और प्रयास किया जा रहा है कि जहां पोल खड़े कर लिए गए हैं उन पर 15 दिनों में शेड लगाया जा सके।
बताया गया है कि इन दोनों प्लेटफार्म में बिजली की स्थाई व्यवस्था अभी नहीं हो पाई है सिर्फ अस्थाई व्यवस्था कर काम चलाया जा रहा है। रेलवे से जुड़े सूत्रों की माने तो प्लेटफार्म क्रमांक 4 और 5 में जो काम पूरे हो चुके हैं उन्हें फिनिशिंग टच दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि प्लेटफार्म क्रमांक 3 को पहले ही पूरी तरह तैयार कर लिया गया है और इन दोनों प्लेटफार्म के तैयार हो जाने के बाद रीवा रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी ऐसी स्थिति में लाइन खाली न होने पर ट्रेनों को आउटर में खड़ा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके साथ ही प्लेटफार्म क्रमांक 4 और 5 में वाटर स्टैंड बना दिए गए हैं जिसमें अब टाइल्स लगाई जा रही है। दोनों प्लेटफार्म में कुल 11 वाटर स्टैंड बनाए जा रहे हैं जिसमें से उनकी संरचना का निर्माण किया जा चुका है। अब इसमें टाइल्स लगाकर उसे फाइनल टच दिया जा रहा है यहां कार्य में लगातार तेजी दिख रही है। बताया गया है कि जो वाटर स्टैंड पूरी तरह तैयार हो चुके हैं उसमें पानी की सप्लाई शुरू की जा रही है।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |