Rewa News : सेमरिया में एक ब्राम्हण परिवार का बदहाली भरा जीवन, बेटे के अंतिम संस्कार तक के भी पैसे नही
Rewa News : रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा के करमई में एक परिवार बदहाली भरा जीवन जी रहा है। हालही में उनका बेटा जो मजदूरी करके घर का भरण पोषण करता था किसी बीमारी से उसकी भी मृत्यु हो गई है।
परिवार के हालात ऐसे है की उनके पास अंतिम संस्कार भी पैसे नही है पूरा परिवार भूख प्यास से बिलख रहा है। तन के लिए कपड़े नहीं खाने के लिए रोटी नही फिर भी उनकी किसी प्रकार कोई सुनवाई नहीं है।
कुछ समाजसेवियों के द्वारा उनकी कुछ आर्थिक मदद की गई जिससे वह ब्राह्मण परिवार अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर पाया है । पीड़ित परिवार का कहना है कि जब कोई चुनाव आता है तो उनके पास सभी नेता एवं प्रत्यासी जाते हैं कि उनकी सभी प्रकार से मदद की जाएगी लेकिन उनकी आज दिनांक तक ना ही किसी प्रकार से कोई सहायता की गई और ना ही किसी ने सहायता करने की कोशिश की है |
पीड़ित परिवार के पास ना ही राशन कार्ड है और ना ही आवास एक टूटे से झोपड़ी में रहने को मजबूर है विकलांग परिवार किसी कदर परिवार का भरण पोषण कर रहा बेटा था अब वह भी नहीं रहा | गांव के लोगों और समाज सेवीओ ने मांग की है कि पीड़ित ब्राम्हण परिवार तक सहायता निधि पहुंचाई जाय जिससे भूख-प्यास मिटा सके। विंध्या गौ सेवा समिति ने सरकार से मांग की है कि इस पीड़ित परिवार के कष्ट का निवारण करें।
इसे भी पढ़ें : https://khabarconnection.com/971/
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |