रीवा न्यूज़ : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने जमकर की नारेबाजी
रीवा न्यूज़ : जिले में मुख्यमंत्री की लाडली बहनों ने जमकर नारेबाजी की दरअसल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने बुधवार को मोर्चा खोल दिया और अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गई. आपको बता दे रीवा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन के बैनर तले सभी कलेक्टर कार्यालय पहुंची. यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की. यूनियन की संयोजक सुनीता मिश्रा ने अपनी मांग को रखते हुए कहा की हमें काम के अनुसार वेतन दिया जाए. पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से सभी जानकारियां हमसे ऑनलाइन ली जाती हैं. उसके बाद वहीं जानकारियां दोबारा संपर्क एप में भी भरनी पड़ती हैं. जिससे काम डबल हो जाता है. साथ ही समय भी अधिक खर्च होता है. दो एप में एक साथ काम करना बड़ा मुश्किल है. एप में हम मोबाइल के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करती हैं. लेकिन कई बार उपस्थिति दर्ज करने के बाद भी दर्ज नहीं हो पाती. जिससे हमें वेतन कटौती का डर बना रहता है. ज्यादातर आंगनवाड़ी केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं. जहां आए दिन नेटवर्क की समस्या बनी रहती है. वहीं हम सभी के काम पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिए गए हैं. हमने अपनी समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से सौंपा है. ताकि उन समस्याओं का निराकरण किया जा सके. अगर जल्द हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. जिसके लिए जिला प्रशासन और सरकार जिम्मेदार होगी.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |