Rewa News : पार्षद प्रत्याशी के भाई पर कार चढ़ाने की कोशिश
Rewa News : रीवा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति पर कार चढ़ाने की कोशिश की गई, इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी निकलकर सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग रात में शहर के ढेकहा इलाके में खड़े हुए थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार हूटर बजाती हुई वहां पहुंची। आगे जाकर फिल्मी स्टाइल में रुकी। फिर रिवर्स होकर पूरी स्पीड से स्कूटी पर बैठकर बात कर रहे अजय तिवारी नाम के युवक को जोरदार टक्कर मारी दी।
टक्कर मारने के बाद कार वहां से तेजी से निकल गई। हमले में अजय तिवारी बाल-बाल बचे। घटना बुधवार रात की बताई गई है। जिसका सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को निकलकर सामने आया है। बताया गया कि घटना के बाद से इलाके में हूटर बजाती हुई कार का खौफ है।
पूरे मामले में अजय तिवारी का कहना है कि इस हमले में मेरी जान बच गई। मेरे लिए यही काफी है। मैं वहां पर खड़ा होकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान पूरी घटना हुई। मैं घर-परिवार वाला व्यक्ति हूं। मेरे पीछे मेरा पूरा परिवार है। इसलिए मैं ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहता। हमले में मेरी जान बच गई इसलिए मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं।
जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति पर कार चढ़ाने की कोशिश की गई है। वो भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले अरुण तिवारी मुन्नू के भाई हैं। हाल ही में वार्ड क्रमांक 5 से पार्षदी का टिकट ना मिलने से नाराज भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण तिवारी मुन्नू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
पूरे मामले में एसपी विवेक सिंह का कहना है कि वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद पद के प्रत्याशी के भाई पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। हालांकि अभी थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। लेकिन पुलिस ने खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इसके पहले मंगलवार को रीवा में तीन बदमाशों ने युवती पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की थी। जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया था। 18 साल की युवती मंगलवार दोपहर अपनी मौसेरी बहन के साथ ब्यूटी पार्लर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में पीछे से बाइक पर तीन बदमाश आए और उस पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की। बाइक की टक्कर से लड़की नीचे गिर पड़ी थी। युवती के चेहरे, हाथ और घुटने पर चोट आई थी।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |