Rewa News : नैनिहालो के निवाले से स्व सहायता समूह खुलेआम लगा रहे शासन की योजनाओं पर पलीत
Rewa News : आंगनबाड़ी केंद्रों में फर्जी नाम लिखकर की जाती है खानापूर्ति, 400 की जगह चार बच्चों को मिलता है दूषित आहार, रीवा जिले में संक्रमण की तरह फैले हुए स्व सहायता समूह शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ ले रहे हैं ,शासन की योजनाओं पर उनकी गिद्ध की नजर रहती है और इन्ही योजनाओं के दम पर वह अपना आलीशान महल खड़ा कर रहे हैं इस तरह का फर्जीवाड़ा जिला मुख्यालय में खुलेआम कैसे चल रहा है यह तो प्रशासनिक अधिकारी ही जाने.
रीवा जिला मुख्यालय में संचालित स्व सहायता समूहो का हाल जिन्हें आंगनबाड़ी केदो में पोषक आहार पहुंचाने का ठेका दे दिया गया है. रीवा जिले के बिछिया में संचालित शगुन स्व सहायता समूह और घोघर में संचालित एकता स्व सहायता पर जब मीडिया की नजर पड़ी तो वहां के हालात ऐसे दिखाई दे रहे थे जहां जानवर भी निवाला खाने से इनकार कर दे, लेकिन यहां नैनिहालो के लिए पोषण आहार तैयार किया जाता है
वहीं दूसरी आंगनबाड़ी केदो में बच्चों की उपस्थिति ही नहीं है लेकिन रजिस्टर में सभी बच्चे मौजूद हैं आखिर प्रशासन के द्वारा उनकी निगरानी क्यों नहीं की जाती या फिर यह सब मिली भगत से चल रहा है
किचन सेड से जानकारी लेने पर पता चला कि यहां से बच्चों के लिए पोषक आहार भेज दिया गया है लेकिन जब आंगनबाड़ी केंद्र में देखा गया तो वहां बच्चे ही नहीं थे और आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद कार्यकर्ता ने कहा कि पोषक आहार आने वाला है. यदि किचन सेट और आंगनबाड़ी केंद्र के दोनों तस्वीरों का अवलोकन किया जाए तो कमरे में कैद सारा फर्जी वाडा सामने दिखाई दे रहा है
अब आप अनुमान लगा सकते हैं कि प्रत्येक समूह के पास लगभग 10 आंगनबाड़ी केदो में पोषण आहार पहचाने का ठेका है जो दस्तावेजों के आधार पर प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में लगभग 40 बच्चे रहते हैं इस हिसाब से एक दिन के अंदर 400 बच्चों का निवाला स्व सहायता समूह और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मिली भगत से हजम किया जा रहा है.
एकता स्व सहायता समूह और शगुन स्व सहायता समूह का शासकीय कार्यालयो में इतना दबदबा है कि पिछले कई वर्षों से नैनिहालो के निकाले के निवाले के यही ठेकेदार है जो देश के भविष्य को कुपोषित कर रहे हैं लेकिन हमेशा ठेका इन्हीं का होता है हालांकि इन दृश्यों को देखने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने एसडीएम को जांच कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |