Rewa News : परिजनों का आक्रोश,शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार,सड़क पर चक्का जाम

Rewa News : परिजनों का आक्रोश,शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार,सड़क पर चक्का जाम

Rewa News : परिजनों का आक्रोश,शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार,सड़क पर चक्का जाम

Rewa News : रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के मनिकवार नंबर 2 गांव में 58 वर्षीय हीरामणि वर्मा की हत्या के मामले में परिजनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार करते हुए सड़क पर चक्का जाम कर दिया। उनकी मांग है कि सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

परिजनों का विरोध प्रदर्शन

दरअसल, मामला रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र के मनिकवार नंबर 2 गांव का है जहाँ 58 वर्षीय हीरामणि वर्मा की धारदार हथियार गोद कर हत्या कर दी गई थी,घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए, जानकारी के मुताबिक हीरामणि वर्मा अपनी बहू की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थे, जिसको लेकर उनको लगातार धमकियां मिल रही थी |हत्या के मामले में शाम तक परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया और लगातार कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।

पिछली हत्या से संबंध

यह मामला एक वर्ष पूर्व हुई हत्या से जुड़ा है। हीरामणि वर्मा अपनी बहू की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थे। उनके भतीजे धीरेंद्र वर्मा के अनुसार, गांव के कुछ दबंग लोगों से विवाद के चलते एक साल पहले हीरामणि की बहू, पुत्र और परिवार के दो अन्य सदस्यों पर हमला हुआ था, जिसमें बहू की मौत हो गई तथा अन्य लोग घायल हुए थे | 1 साल पहले हुए इस वारदात में कुछ लोग जेल जा चुके थे और कुछ फरार थे हीरामणि इस मामले की पैरवी कर रहे थे,उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था और उनको इस मामले में लगातार धमकियां भी मिल रही थी |
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़े : MP News : किशोरी ने वाटरफाल से कूद कर की आत्महत्या, 500 फीट गहराई में चट्टानों में मिला शव

 

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें