MP News : किशोरी ने वाटरफाल से कूद कर की आत्महत्या, 500 फीट गहराई में चट्टानों में मिला शव
MP News : मऊगंज से एक बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है | जानकारी के मुताबिक मऊगंज के बहुती वाटर फाल से बीएससी फर्स्ट इयर की छात्रा ने कूदकर आत्महत्या कर ली है|नाबालिग का शव 500 फीट की गहराई में बरामद हुआ, नाबालिग ने ऊंचाई से कूदकर सुसाइड किया, छात्रा के बैग से एक सुसाइड नोट भी मिला |
जानिए पूरा मामला
दरअसल, घटना रतनगवा गांव की है, जहाँ से शुक्रवार को छात्रा रैना उर्फ़ पार्वती विश्वकर्मा सुबह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली किन्तु देर से शाम तक भी जब वह घर लौट कर नहीं आई और उसका फ़ोन भी नहीं लग रहा था तो छात्रा नके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की |परिजनों ने बताया की छात्रा की बहन को रात में एक अनजान युवक ने फ़ोन कर कहा की रैना तो चली गई अब हम भी चले जाएंगे |
ग्रामीणों को आज सुबह मऊगंज के बहुती वाटरफाल के चट्टानों पर छात्रा का बैग दिखाई दिया जिसमें एक सुसाइड नोट भी था, ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस तथा नोट में लिखे पते पर दी, पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से छानबीन कर नाबालिक का शव 500 फीट की गहराई पे मिला |
छात्रा के बैग से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि- आज मैं दुनिया छोड़कर जा रही हूं। अब संसार से मेरा मन ऊब चुका है। अगर आप लोग मुझे माफ कर पाएं, तो कर देना। मेरा जीना ही गलत है। इस दुनिया में मैं बस इतने दिन के लिए ही आई थी। इस दुनिया में आज मेरा अंतिम दिन है। मेरा अंतिम संस्कार करने के लिए आप लोग मेरी लाश ताक नहीं पाएंगे। मेरे मरने की वजह घर का मामला नहीं है। बल्कि कुछ और ही है। मम्मी, पापा आप मेरी दुनिया हैं। लेकिन मैं अपने कर्मों की वजह से दुनिया को छोड़कर जा रही हूं।
पिता ने कहा कॉलेज के लिए निकली थी
छात्रा के पिता नंदलाल विश्वकर्मा ने बताया की बेटी शुक्रवार को पूजा करके कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन शाम 2 बजे तक घर नहीं पहुंची तब मैंने कॉल किया तो उसका फ़ोन नहीं लगा, कुछ समय बाद भी जब फ़ोन नहीं लगा तो हमने खोजबीन शुरू की किसी भी प्रकार से पता नहीं चलने पर हमने पुलिस में शिकायत दर्ज की |
यह भी पढ़े : Rewa News : संजय गाँधी और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को मिलेंगी नई सुविधाएं, मरीजों को मिली राहत

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |