रीवा में बुजुर्गो के लिए बनाए जाएंगे निशुल्क आयुष्मान कार्ड
Rewa News : रीवा, रविवार को रीवा में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे जिसके लिए रीवा नगर निगम क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित अटल पार्क में एक शिविर का आयोजन किया जाएगा. आयुष्मान भारत योजना के तहत आयोजित शिविर में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.
दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन
रीवा में रविवार को 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गो के लिए निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे जिसके लिए रीवा नगर निगम क्षेत्र में स्थित अटल पार्क में एक शिविर का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया. डॉ. अभिजीत देशमुख और डॉ. अमित तिवारी ने 70 साल और से अधिक आयु के बुजुर्गों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है.
आधार कार्ड के साथ यह सभी है अनिवार्य
शिविर में भाग लेने के लिए मोबाइल फोन, आधार कार्ड और समग्र आईडी के साथ ही सभी बुजुर्गो को उपस्थित होने की अपील की गई है. जानकारी के अनुसार रीवा में ऑनलाइन सेंटर और संजीवनी क्लीनिक हॉस्पिटल में भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. इस कार्य में गति लाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर निशुल्क शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
इन जगहों पर भी होगा शिविर का आयोजन
सीएमएचओ द्वारा बताया गया कि रीवा जिले के सभी ब्लॉक्स में 24 नवम्बर को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में भी 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़े :MP Election Result 2024 : विजयपुर सीट पर कांग्रेस की जीत, जानिए कितने वोटो से हारे भाजपा प्रत्याक्षी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |