Rewa News : रीवा में अवैध बिल्डिंग और प्लाटिंग का खेल जारी

Rewa News : रीवा में अवैध बिल्डिंग और प्लाटिंग का खेल जारी

Rewa News : रीवा में अवैध बिल्डिंग और प्लाटिंग का खेल जारी

Rewa News : रीवा शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग का खेल धड़ल्ले से जारी है। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन इन गतिविधियों पर चुप क्यों है? क्या बिल्डरों की रसूखदारी और सफेदपोश नेताओं का संरक्षण इतना प्रभावी हो चुका है कि कार्रवाई करना तो दूर, एफआईआर तक दर्ज नहीं हो रही?

शहर में कई ऐसे बिल्डर सक्रिय हैं जो नियमों और कानूनों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने कुछ बिल्डरों की गतिविधियों को अवैध घोषित जरूर किया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या सिर्फ घोषणा करना ही पर्याप्त है? ठोस कार्रवाई कब होगी?

विंडग्रुप का मामला बना मिसाल

रीवा का एक नामी बिल्डर “विंडग्रुप” चर्चाओं में है, जिसने शहर की बहुमूल्य जमीनों पर अवैध प्लाटिंग की और उन्हें खुलेआम बेचा। नगर निगम प्रशासन ने विंडग्रुप की चौराहा क्षेत्र स्थित 6 एकड़ भूमि को अवैध घोषित कर दिया है। लेकिन अब तक न तो निर्माण रोका गया है, न ही कोई बड़ी कानूनी कार्रवाई देखने को मिली है।

प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

इस मामले में अधिवक्ता बीके माला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इन बिल्डरों को सफेदपोश नेताओं का खुला संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से प्रशासनिक तंत्र भी खुली आंखों से सब कुछ देखकर भी मौन साधे हुए है।

कब होगी सख्त कार्रवाई?

बड़ा सवाल यही है कि क्या प्रशासन का यह मौन अवैध बिल्डरों को खुली छूट दे रहा है? क्या सरकारी तंत्र आम जनता की जमीनों के सौदागर बन चुके बिल्डरों के आगे घुटने टेक चुका है? आखिर जिला प्रशासन कब तक मूकदर्शक बना रहेगा और कब इन अवैध गतिविधियों पर लगाम कसेगा?

रीवा की जनता अब ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रही है। देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन जनता के हितों की रक्षा के लिए कब और कितना बड़ा कदम उठाते हैं।

यह भी पढ़े : MP News : MP नर्सिंग कॉलेजों में फर्जीवाड़े पर हाईकोर्ट सख्त

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें