Rewa News: 26 साल पुराने मामले में न्यायधीश ने सुनाई सजा

Rewa News: 26 साल पुराने मामले में न्यायधीश ने सुनाई सजा

Rewa News: 26 साल पुराने मामले में न्यायधीश ने सुनाई सजा

Rewa News: जिले के जनपद पंचायत जवा में हुए बहुचर्चित शिक्षा भर्ती घोटाले में आज जिला न्यायालय के प्रथम अपर सत्र न्यायधीश डॉ. मुकेश मलिक द्वारा अहम फैसला सुनाया गया. शिक्षा भर्ती घोटाले का मामला बर्ष 1998 में उजागर हुआ था. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस में इसकी शिकायत की गई. शिकायत के बाद मामले की जांच हुई जिसमे 19 आरोपियों के विरूद्ध लोकायुक्त में अपराध पंजीबद्ध किया गया था मामले पर 26 साल के बाद प्रथम अपर सत्र न्यायधीश  द्वारा फैसला सुनाया गया  फैसले में 14 आरोपियों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत सजा सुनाई गयी है

इसके अलावा शिक्षा भर्ती घोटाले के आरोपी बने 4 अन्य लोगो की मौत हो चुकी है जबकि एक व्यक्ती को दोषमुक्त किया गया है. वर्ष 1998 में वर्ग 1, 2 और 3 के लिऐ राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत 60 पद और स्कूल शिक्षा विभाग में सिक्षाकर्मी विभिन्न पदों में 110 पदों के लिए नियुक्तियां किए जानें का आदेश पारित किया गया था. नियमानुसार 170 पदों में भर्ती प्रक्रिया के लिए बकायदा चयन समिति का गठन किया गया था.

लेकिन चयन समिति के सदस्यों के द्वारा नियमो का उल्लंघन करते हुए भरती प्रक्रिया में कई अनियमितताएं की गई.  दोषी पाए गए आरोपियों को अलग अलग धाराओं के तहत सजा सुनाई गई है इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी के तहत  2 साल का कारावास और 3-3 हजार रूपए का जुर्माना किया गया है. इसके साथ ही धारा 367 के तहत 3 साल का कारावास और 5-5 हजार रुपय के जुर्माने से दंडित किया गया है जबकि धारा 471 के तहत दो साल के कारावास के साथ 5 हजार रुपय से दंडित किया गया है.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें