रीवा न्यूज़ : किशोरी का दुष्कर्म करने वाला वृद्ध पहुंचा जेल
रीवा न्यूज़ : रीवा के चाकघाट थाना अंतर्गत 14 साल की किशोरी के साथ दुष्कृत करने वाले 65 वर्षीय वृद्ध को जेल भेज दिया गया है.
बता दे किशोरी जब हैंडपंप से पानी भरने गई थी तब आरोपी राम विशाल मिश्रा लड़की को बहला-फुसलाकर अपनी गौशाला ले गया और उसके साथ जबरदस्ती की, किशोरी उसके चंगुल से छूटकर जब घर पहुंची तो उसने घटना की सारी जानकारी अपने परिवार वालों को दी,
किशोरी के माता-पिता बाहर मजदूरी करते हैं.
जब किशोरी ने यह जानकारी अपने माता-पिता को दी, तब किशोरी के माता-पिता के घर आने के बाद सभी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जब न्यायालय में पेश किया तो उसे वहां से जेल भेज दिया गया।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |