Search
Close this search box.

Rewa News : नाबालिग ने दिया नवजात को जन्म 

Rewa News : नाबालिग ने दिया नवजात को जन्म 

नाबालिग ने दिया नवजात को जन्म 

Rewa News : रीवा, रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल में एक बड़ा मामला सामने आया है जहाँ एक नाबालिग ने नवजात बच्ची को जन्म दिया. प्रीमेच्योर डिलीवरी के बाद नवजात की मौत हो गई अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है. लड़की के परिजनों द्वारा इस संबंध में पुलिस से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.

पुलिस कर रही मामले की जांच 

मेमोरियल अस्पताल में नाबालिग ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया है डॉक्टर्स के अनुसार नवजात को प्रीमेच्योर डिलीवरी के बाद बचाया नहीं जा सका. फ़िलहाल मामले की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई है जहां से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी क अनुसार नाबालिग को रविवार की रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सीएमओ ने बताया पूरा मामला 

अस्पताल संजय गाँधी के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि गुढ़ थाना क्षेत्र से एक किशोरी को गर्भावस्था में प्रसव के लिए गांधी मेमोरियल अस्पताल में लाया गया था. आधार कार्ड के मुताबिक गर्भवती लड़की नाबालिग थी जिसने एक प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म दिया है, जिसकी मौत हो गई है.

नवजात का हुआ पोस्टमार्टम

जानकारी के अनुसार मृत नवजात का पोस्टमॉर्टम कराया गया है, जिसके बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. हालांकि लड़की के परिजनों द्वारा इस संबंध में पुलिस से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. फिलहाल गुढ़ पुलिस मर्ग पुरे मामले की जांच में लगी हुई है.

यह भी पढ़े :  MP News :सड़क किनारे खेत में मिला युवक का शव 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें