MP News : इंदौर में निकली 108 रथों की यात्रा, सोने चांदी से बने रथ
MP News : इंदौर, इंदौर में जैन समाज द्वारा आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के अंतर्गत आज सुबह से 108 रथों की सामूहिक रथयात्रा निकल रही है जिसमे हजारो की संख्या में समाजजन शामिल हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक विजय नगर से शुरू होकर यह यात्रा अलग-अलग मार्गों से होकर निकल रही है.
जारी किया रूट प्लान
यातायात प्रभावित ना हो जिसके लिए यातायात विभाग ने रूट प्लान जारी किया है, यह प्लान दोपहर तीन बजे तक के लिए लागू किया गया है, यह समारोह विजय नगर से शुरू हुआ था जो की एलआईजी चौराहा, रसोमा चौराहा, एमआईजी थाने के सामने से होते हुए आस्था टॉकीज, भमोरी, पाटनीपुरा,आरके एलाइनमेंट, रसोमा चौराहा से होते हुए वापस विजयनगर चौराहा पर समाप्त होगा.
रीवा: एकतरफ़ा प्यार में आप नेता ने युवती को किया किडनैप,मुंह में कपड़ा ठूंसकर रखा,युवती ने बताई आपबीती
पहली बार नजर आए एक साथ 108 रथ
देश के विभिन्न राज्यों से पहली बार इंदौर में 108 रजत-स्वर्ण और अन्य रथ एक साथ नजर आए. इस रथयात्रा का आयोजन सुबह आठ बजे से किया गया है जिनमे दो स्वर्ण और 35 से ज्यादा रजत रथ शामिल हैं इसी के साथ 150 वर्ष पुराने रथ भी शामिल हैं. जिनकी ऊंचाई 10 से 20 फीट तक है. बताया जा रहा है की रथ गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश से लाए गए हैं.
वाहनों के जाने पर लगाया रोक
रथ यात्रा के दौरान विजयनगर चौराहा की ओर रेडिसन चौराहा, मेरियट होटल चौराहा, सत्यसाईं चौराहा और रसोमा चौराहा से आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित है. इसी के साथ भारी वाहन, यात्री बस और व्यावसायिक वाहन भी जुलूस मार्ग में प्रतिबंधित हैं.
यह भी पढ़े: MP News : मध्य प्रदेश में छाया हल्का घना कोहरा, गुलाबी ठंड की दस्तक
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |