Rewa News: रीवा में बच्चो के लिए मॉक ड्रिल फायर ड्रिल,सुरक्षा का संदेश
Rewa News: रीवा नगर निगम फायर विभाग ने फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स प्री-स्कूल में मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को आग बुझाने की प्रक्रिया, आपातकालीन कॉल करने की जानकारी और सुरक्षा उपाय सिखाए. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आपदा जागरूकता बढ़ाना था.
आग बुझाने का लाइव प्रदर्शन
रीवा नगर निगम के फायर विभाग ने शनिवार को फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स प्री-स्कूल में बच्चों के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया. बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों में फायर ब्रिगेड से संपर्क करने और मदद लेने का तरीका सिखाया गया.मॉक ड्रिल के दौरान फायर विभाग की टीम ने तेल में लगी आग को बुझाने का प्रदर्शन किया. फायर फाइटर्स ने मॉनिटर और होज़ की मदद से लगभग 3000 लीटर पानी और 20 लीटर फोम का उपयोग कर आग को नियंत्रित किया. बच्चों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा कि संकट के समय फायर ब्रिगेड कैसे काम करती है.
रीवा में दाहिया–दहायत समाज का भव्य महासम्मेलन, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला हुए शामिल
बच्चो को मिला सुरक्षा का पाठ
बच्चों को बताया गया कि आपातकालीन स्थिति में किन नंबरों पर कॉल करना है, और किन बचाव उपायों का पालन करना चाहिए. सहायक अग्निशमन अधिकारी दीपक सिंह तोमर, स्कूल के शिक्षक और फायरमैन बच्चों को शुरुआत से ही सुरक्षा और बचाव की जानकारी देने में शामिल रहे.

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |