Rewa News : प्रोफेसर ने छोटे भाई की पत्नी को डंडे से पीटा,एक हाथ टूटा,मारपीट का विडियो हुआ वायरल
Rewa News : मामूली सी बात पर नाराज जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नि की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की इस घटना में महिला का हाथ टूट गया जिसके बाद उसे इलाज़ के लिए अस्पताल लाया गया.
पूरा मामला विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत निराला नगर का है.घायल महिला शिल्पी पांडे अपने घर जा रहीं थीं तभी जेठ अतुल कुमार पांडे जो गवरमेंट कालेज सिरमौर में प्रोफेसर है वह डंडा लेकर महिला के साथ मारपीट करने लगें.
घायल महिला ने बताया की घर के सामने जेठ अपना घर बनवा रहे है. जहा हमारी भी ज़मीन है उनके लेबरो को यह कहा गया की वो हमारी जमीन छोड़कर घर बनाए. इस बात पर जेठ नाराज हो गए और गाली गालौच करने लगें और घर में पत्थर फेका. उसी दौरान जब मै घर के पास पहूंची तो मुझपर डंडे से हमला कर दिया. जिस पर मेरा एक हाथ टूट गया. इस पूरी घटना का विडियो भी बना है. पूरे मामले की शिकायत थाने में कर दी गई है.पुलिस जॉच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें : First Kidney Transplant In Rewa : चिकित्सको ने रच दिया इतिहास,रीवा में हुआ पहला ‘किडनी ट्रांसप्लांट’
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |