रीवा न्यूज़ : रक्षक से भक्षक बनी रीवा पुलिस
रीवा न्यूज़ : रीवा पुलिस अक्सर ही सवालों के घेरे में रही है. आये दिन पुलिस के अभद्रता के मामले सामने आते रहे है. ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है. जहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्राफा मार्केट सुलभ कांप्लेक्स के पास खुलेआम आए दिन लोग जुआ खेलते हुए दिखाई देते हैं . जिसकी शिकायत स्थानी लोगों द्वारा सिटी कोतवाली में की जाती है. पूरे ममाले पर पुलिस गंभीरता दिखाते हुए पहुँचती तो है , लेकिन आरोपियों को पकड़ने के बाद पैसे लेकर मामले को रफा दफा कर देती हैं .
पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है . जिसमें सराफा मार्केट के दुर्गा मंदिर के पास जुआ की खबर मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस रात्रि 11:00 बजे पहुंची तो थी जहां से पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा था. इसके लिए पुलिस ने 100 नंबर बुलवाई थी . लेकिन वह 100 नंबर थाने नहीं पहुंची और मामले को थाने के बाहर ही पैसे लेकर रफ़ा दफा कर दिया गया जिसका सीसीटीवी फुटेज आप भी देख सकते हैं, कि पुलिस आरोपियों को पड़कर 100 नंबर गाड़ी पर बैठा रही है.
आखिर पुलिस ने जुआ खेलने वालों को पकड़ा था तो कार्रवाई क्यों नहीं की? पुलिस की ऐसी कार्य शैली से साफ़ उजागर होता है की शहर में अपराध क्यों बढ़ रहे है अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर न्याय की उम्मीद किससे की जाए पूरे मामले पर SP विवेक सिंह ने जांच कर उचित कार्यवाही की बात कही है .
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |