Rewa News : महाकुंभ समापन के पहले वीकेंड पर उमड़ी भीड़, 5 किलोमीटर लंबा जाम

Rewa News : महाकुंभ समापन के पहले वीकेंड पर उमड़ी भीड़, 5 किलोमीटर लंबा जाम

Rewa News : महाकुंभ समापन के पहले वीकेंड पर उमड़ी भीड़, 5 किलोमीटर लंबा जाम

Rewa News : महाकुंभ समापन को अब कुछ ही दिन बचे हैं किन्तु यात्रियों का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा, शनिवार को रीवा-प्रयागराज मार्ग में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली | शनिवार के लम्बे जाम के बाद रविवार को भी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की सम्भावना है |

जानिए पूरी स्थिति

रीवा-प्रयागराज मार्ग पर लगतार ही जाम की स्थिति बनी हुई है, मार्ग में स्थित टोल से प्रत्येक घंटे 1300 से अधिक गाड़ियाँ निकल रही हैं, वीकेंड होने के कारण बड़ी संख्या में यात्री एकत्रित हुए | जानकारी के मुताबिक पिछले 40 घंटे में 70 हजार से अधिक गाड़ियाँ रीवा-प्रयागराज टोल से होकर गुजरी | मार्ग पर शनिवार के लम्बे जाम के बाद रविवार को भारी ट्रैफिक और लंबा जाम देखने को मिल रहा है |

चाकघाट के अलावा भी जाम की स्थिति

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ एमपी-यूपी बॉर्डर चाकघाट के साथ-साथ लालगांव और आसपास के अन्य इलाकों में भी देखने को मिली | मार्ग पर शनिवार दोपहर से 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है जिसमें अभी भी सुधार नही देखने को मिल रहा, जाम की स्थिति में सुधार नही होने से यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |

गंगेव, चाकघाट में लगातार ही जाम की स्थिति बनी हुई है, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा की हम जाम की स्थिति सही करने और यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं |

भारी वाहनों को किया प्रतिबंधित

एसपी विवेक सिंह ने बताया की जाम की स्थिति को देखते हुए रीवा-प्रयागराज मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया और उन्हें कटनी की ओर डायवर्ट किया गया है | भारी वाहनों के प्रतिबंधन से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी, उन्होंने बताया की हमारे पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात हैं और यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं बना रहे हैं जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो |

यह भी पढ़े : MP News : मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए किये जा रहे अथक प्रयास 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें