Rewa News : आम जनता को महंगाई से राहत, सब्जियों के दामों में भारी गिरावट

Rewa News : आम जनता को महंगाई से राहत, सब्जियों के दामों में भारी गिरावट

Rewa News : आम जनता को महंगाई से राहत, सब्जियों के दामों में भारी गिरावट

Rewa News : आम लोगों को महंगाई से राहत मिली है दरअसल, सब्जियों के दाम बेहद ही कम हो चुके हैं जिससे कम पैसों में ही लोगों के झोले भर रहे हैं | आम आदमी ख़ुशी-ख़ुशी सब्जियां खरीद रहे हैं किन्तु इससे किसानों और सब्जी विक्रेताओं को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है |

सब्जियों का बंपर उत्पादन

दरअसल, पिछले सीजन में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे थे जिसको देखते हुए अधिक मुनाफे की लालच में किसानों ने इस सीजन में ज्यादा मेहनत कर सब्जियों की खेती में बढ़ोत्तरी की | सब्जियों का उत्पादन अधिक होने और बाजार में खपत कम होने से सब्जियों के दामों को आधे से भी कम करना पड़ा जिससे किसानों को उनकी लागत का खर्च भी नहीं मिल पा रहा है |

सब्जियों के बंपर उत्पादन से बाजार में सब्जियों की भरमार हैं जिससे खरीदारों के झोले कम पैसो में ही भर जा रहे हैं | सब्जियों के भाव सस्ते होने से आम जनता को बहुत राहत मिली है, पिछले कुछ सीजन से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे जिससे आम जनता का सब्जी खाना भी मुश्किल हो रहा था |

किसानों ने बताई आपबीती

किसानों का कहना है की इस बार हमने ज्यादा मेहनत कर अधिक क्षेत्रों में सब्जी लगाई जिससे हमें अधिक लाभ मिले, किन्तु हमारी पूरी मेहनत पर पानी फिर गया हमे हमारी लागत का पैसा भी नहीं मिल पा रहा है |किसानों ने बताया की उन्होंने अधिक मात्रा में सब्जियों की खेती की थी | इस बार स्थानीय किसानों ने अत्यधिक मात्रा में फूलगोभी का उत्पादन किया था लेकिन इस बार उन्हें 100 रूपए सैकड़ा के भाव से मंडी में गोभी बेचना पड़ रहा है, और वे ज्यादातर बची हुई सब्जियां मवेशियों को खिला रहे हैं | सब्जियों के भारी गिरावट से सबसे ज्यादा फायदा आम जनता को हो रहा है |

यह भी पढ़े : MP News : सीएम मोहन यादव ने ट्रांसफर की योजना की राशि, हितग्राहियों को मिली बड़ी सौगात      

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें