MP News : सीएम मोहन यादव ने ट्रांसफर की योजना की राशि, हितग्राहियों को मिली बड़ी सौगात
MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार यानि आज देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के पीपलरावां से लाडली बहना योजना, किसान कल्याण योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की |
हितग्राहियों को प्रदान की गई राशि
सीएम मोहन द्वारा सोमवार यानि आज लाडली बहन योजना, किसान कल्याण योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंसन योजना समेत कई अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को योजना की राशि वितरित की गई |
मिली जानकारी के मुताबिक़ मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,553 करोड़ रूपए, किसान कल्याण योजना के तहत 81 लाख किसानों के खातों में 1,624 करोड़ रूपए तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56 लाख हितग्राहियों को 337 करोड़ रूपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की |
कार्यक्रम के शुरुआत में सीएम मोहन ने दीप प्रज्जवलन कर कन्या पूजन किया | कार्यक्रम के उद्बोधन में सीएम ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लेकर राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी पर निशाना साधा , उन्होंने प्रियंका गाँधी को नकली गाँधी कहा | उन्होंने कहा की कांग्रेस को भगवान् और सनातन के प्रति दुर्भावना है, उन्होंने कहा की गाँधी परिवार न ही आयोध्या दर्शन के लिए गया और न ही प्रयागराज त्रिवेणी स्नान के लिए |
सीएम ने अपने भाषण में यह भी कहा की लाड़ली बहना योजना राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3 हजार रूपए प्रतिमाह की जाएगी | उन्होंने घोषणा की, कि प्रत्येक गाँव को पानी मिलेगा | उन्होंने गेंहू का समर्थन मूल्य 2600 रूपए प्रति क्विंटल और देहदान करने वालों को गार्ड ऑफ़ ऑनर की घोषणा भी की |
यह भी पढ़े : MP News : शादी की खुशियाँ बदली मातम में, डांस करते हुए आया कार्डियक अरेस्ट

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |