Rewa News : किसानों की धान खरीदी में गोलमाल ? धान खरीदी में भ्रष्टाचार का मामला
Rewa News : रीवा, रीवा जिले में फिर एक बार भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है जहां दागी प्रभारी समिति प्रबंधक अनिल चतुर्वेदी को उपार्जन कार्य के लिए धान खरीदी प्रभारी बनाया गया जबकि तत्कालीन कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर द्वारा विगत कई वर्ष खरीदी केंद्र में गंभीर अनियमिता पाए जाने पर फरमान जारी किया गया था जिसमें आदेश जारी किया गया था कि भविष्य में कभी भी उपार्जन कार्य में ना रखा जाए.
जानिए पूरा मामला
रीवा जिले में दागी प्रभारी समिति प्रबंधक अनिल चतुर्वेदी को उपार्जन कार्य के लिए धान खरीदी प्रभारी बनाया गया है जबकि पूर्व में तत्कालीन कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर द्वारा विगत कई वर्ष खरीदी केंद्र में गंभीर अनियमिता पाए जाने पर फरमान जारी किया गया था जिसमें साफ तौर पर आदेश जारी किया गया था कि इनको भविष्य में कभी भी उपार्जन कार्य में ना रखा जाए.
एफ़आइआर कराई थी दर्ज
किसानों की धान खरीदी मे गोलमाल करते पाए जाने पर गोविंदगढ़ थाने में एफ़आइआर भी दर्ज कराई थी जिसके बावजूद सहकारिता विभाग के कुछ भ्रष्ट आला अधिकारियों द्वारा मिली भगत कर गोविंदगढ़ प्रभारी समिति प्रबंधक अनिल चतुर्वेदी को खरीदी प्रभारी बनाया जाता है.
शिकायत मिलने के बाद रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने एक्शन लेते हुए खरीदी प्रभारी को तत्काल हटाए जाने एवं जांच के निर्देश दिए हैं
यह भी पढ़े : MP News : मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |