Rewa News : हाथ में हथियार लिए मोहल्ले वालो को धमका रहा युवक विडियो हुआ वायरल
Rewa News : रीवा, रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक लोगों में अपनी धौंस जमाते हुए हाथ में धारदार हथियार लेकर मोहल्ले वासियों के साथ गाली गलौज कर उन्हें डरा धमका रहा था जिसका विडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जानिए पूरा मामला
मामला रीवा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकान टोला का है जहां युवक हाथ हथियार लिए मोहल्ले वासियों के साथ गाली गलौज कर उन्हे धमका रहा था.
वहां मौजूद किसी युवक ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है युवक का नाम संदीप चिकवा है जो चिकान टोला का ही रहने वाला है.
इन दिनों अपराधी बेखौफ हो चुके है और उनमें पुलिस का कोई डर नहीं है यही वजह है की आए दिनों हथियारों के साथ युवकों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है.
जानकारी के अनुसार युवक एक आदतन अपराधी है जिसके सिटी कोतवाली में 20 से ज्यादा मामले पहले से दर्ज है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की है.
यह भी पढ़े : MP News : मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |