Rewa News : संजय गांधी अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा

Rewa News : संजय गांधी अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा

Rewa News : संजय गांधी अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा

Rewa News : रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों द्वारा लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया . पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देर रात तक हंगामे को शांत कराया.

जानिए पूरा मामला

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मंगलवार रात उस समय हंगामा मच गया जब देवतालाब क्षेत्र के नौढीया गांव की रहने वाली महिला शांति नामदेव की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों द्वारा इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया गया.

जानकारी के अनुसार स्थिति इतनी बिगड़ गई कि परिजन कपड़े फाड़कर जमीन पर लेट गए और देर रात तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देर रात तक हंगामे को शांत कराया.

इलाज में लापरवाही का आरोप

मृतक शांति नामदेव के परिजन संजीव नामदेव ने बताया कि मृतक शांति नामदेव को अचानक बुखार आने पर पहले डॉ. वीरभान सिंह को दिखाया गया. डॉक्टर की सलाह पर महिला को संजय गांधी अस्पताल लाया गया. यहां पर मौजूद जूनियर डॉक्टरों ने कई जांचें बाहर से कराने को कहा और दवाएं भी बाहर से मंगवाई गईं। इलाज के दौरान ही महिला की हालत बिगड़ गई और देर रात उसने दम तोड़ दिया.

परिजनों का कहना है कि महिला की हालत इतनी गंभीर नहीं थी, लेकिन अस्पताल में सही इलाज नहीं मिला. अस्पताल में इलाज के दौरान कोई सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं था और पूरा इलाज केवल जूनियर चिकित्सकों के द्वारा किया गया. इससे महिला की हालत बिगड़ती चली गई और अंततः उसकी मौत हो गई.

परिजनों के आरोप बिल्कुल निराधार : अस्पताल प्रशासन

इस पूरे मामले को लेकर संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ एवं प्रवक्ता डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बयान जारी करते हुए कहा कि परिजनों के आरोप बिल्कुल निराधार हैं. अस्पताल में इलाज में कोई कमी नहीं बरती गई. डॉक्टर्स ने लगातार प्रयास किए, लेकिन महिला की हालत पहले से ही अत्यंत गंभीर थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़े :MP News : सतना में राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर कर बेच दिया सरकारी तालाब

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें