Rewa News : रीवा संजय गाँधी अस्पताल में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट
Rewa News : रीवा के संजय गांधी अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर द्वारा परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए गए है. मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से की गई है. अस्पताल अधीक्षक द्वारा मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.
जानिए पूरा मामला
पूरा मामला रीवा के संजय गांधी अस्पताल का है जहां पर बुधवार को एक जूनियर डॉक्टर पर मरीज के परिजनों के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा गया है. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और अमहिया थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार परिजनों का आरोप है कि जब वे मरीज की शिफ्टिंग की प्रक्रिया को लेकर मौजूद डॉक्टरों से बात कर रहे थे तब डॉ. आशुतोष और एक अन्य चिकित्सक ने विवाद शुरू कर दिया. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि डॉक्टरों द्वारा परिजन आदित्य सिंह को जबरन केबिन में ले जाकर मारपीट की गई .
संकट की घड़ी में MP का एक्शन प्लान,इंदौर बंद, ग्वालियर अलर्ट,इन शहरों में धारा 163 लागू ,सायरन अलर्ट
मामले को दबाने की कोशिश का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में मौजूद अन्य परिजन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. परिजनों का कहना है कि दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
24 घंटे में दूसरी बार हंगामा
जानकारी के अनुसार यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब एक दिन पहले मंगलवार की रात में भी अस्पताल में हंगामा हुआ था. उस दौरान एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था और अर्धनग्न अवस्था में अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया गया था.
इस मामले को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कोई स्पष्ट टिप्पणी की जा सकती है. अभी आरोप-प्रत्यारोप के बीच सच्चाई जानना जरूरी है.
यह भी पढ़े :MP News : एमपी अतिथि शिक्षकों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |