Rewa News : आखिर क्यों नाराज़ हुए पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह और लिख दिया प्रधानमंत्री को पत्र
Rewa News : पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह का चुनाव के समय एक बार फिर दर्द उभर कर सामने आया है। दरअसल यह दर्द राजनीतिक ना होकर उनके सम्मान से जुड़ा हुआ है।
जिसके लिए उन्होंने कमिश्नर से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक को पत्र लिखकर अपनी व्यथा सुनाई है दरअसल गत दिवस वेंकट भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पुष्पराज सिंह को आमंत्रित नहीं किया गया।
पुष्पराज सिंह ने उक्त कार्यक्रम में ना बुलाए जाने को लेकर पत्र लिखा और उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद जब सम्मिलियन हुआ तो उनके पूर्वजों ने बिना किसी शर्त के अपनी संपत्तियों को शासन को दे दी, आज सुनने में आ रहा है कि वेंकट भवन में कोई बड़ा कार्यक्रम हो रहा है ,कोई बड़ी योजना बन रही है, तो जब उन्हें नहीं पूछा गया
जिनके पूर्वजों में उक्त संपत्ति शासन को दी है तो आम जन को वहां कैसे प्रवेश मिलेगा ,साफ तौर पर पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह का अपने ही पार्टी में जिस तरह से अपमान हुआ है और उन्होंने पत्र लिखकर अपना दुख व्यक्त किया है उससे ऐसा महसूस हो रहा है कि उन्हें भाजपा में जाने के बाद अब घुटन महसूस होने लगी है, कहीं यह दुख लोकसभा की टिकट न मिलाना भी तो नहीं है।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |