Rewa Latest News : बिजली विभाग की लगातार लापरवाही आ रही सामने, अब भेज दिया 1 लाख का बिल
Rewa Latest News : रीवा जिले में इन दिनों विद्युत विभाग की मनमानी की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। यहां उपभोक्ता को भारी भरकम बिल थमा दिया जाता है। यही नही उपभोक्ता एक बार बिल भर चुके होते है उसके बावजूद उन्हें दोबारा बिल थमा दिया जाता है।
विद्युत विभाग के इस रवैये से उपभोक्ता परेशान हो चुके हैं। वही जब विद्युत विभाग में उपभोक्ताओं के द्वारा शिकायत की जाती है तो कोई भी अधिकारी कर्मचारी उनकी शिकायत सुनने के लिए तैयार नहीं होते है।
ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है जहां बिना मीटर लगे ही बिल उपभोक्ता को भेज दिया गया जिसकी शिकायत लेकर वह बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचा तो उसकी सुनवाई नहीं की गई। सोमवार को इस प्रकार से कई उपभोक्ता बिजली विभाग कार्यालय में चक्कर काटते दिखे और परेशान होकर अधिकारियों के चेंबर में भटकते रहे।
Rewa Latest News : पद्मधर कॉलोनी निवासी उमेश ने बताया कि उनके यहां कोई स्मार्ट मीटर नहीं लगा है लेकिन कागजों में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया और उन्हें एक लाख 27 हजार का बिल भेज दिया गया है। जब वह कार्यालय पहुंचे तो उनके साथ धक्का मुक्की की गई और समस्या नहीं सुनी गई।
वही पद्मधर कॉलोनी में जहां स्मार्ट मीटर लगे होने की बात कही जा रही है और 1लाख 27हजार का बिल भेजा गया है, वहां कोई निवास नहीं करता इससे पहले प्रत्येक माह 500 से 1000 रुपए के बिल मिल रहे थे।
PM Modi : मैं भारत को 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए दौड़ रहा हूं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लेकिन अचानक एक लाख के ऊपर का आंकड़ा पार करने के बाद ग्राहक भी सदमे में है। इसी तरह नेहरू नगर निवासी एक व्यक्ति के यहां बिजली का बिल जमा करने के बाद भी दोबारा बिल भेजा गया। जब फरियादी जमा बिल की रसीद लेकर पहुंचा तो उसे दोबारा बिल जमा करने की बात कही गई। इसके बाद विवाद की स्थिति निर्मित हुई और फरियादी के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।
बिजली विभाग की मनमानी का खामियाजा अब उपभोक्ताओं को भरना पड़ रहा है अब देखना होगा कि पूरे मामले पर क्या एक्शन लिया जाता है
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |