Search
Close this search box.

Rewa News : आखिर क्यों रीवा सांसद को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया?

Rewa News : आखिर क्यों रीवा सांसद को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया?

Rewa News : आखिर क्यों रीवा सांसद को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया?

Rewa News : सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं चाहे वह टॉयलेट साफ करने को लेकर हो या फिर अपने बयानों को लेकर हो अपने अजीबोगरीब बयान के कारण अक्सर वह चर्चा में बनी रहती हैं बीते दिनों रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने स्वर्गीय श्री युक्त श्रीनिवास तिवारी पर एक बयान दिया था इसके बाद से लगातार जगह उनके पुतले फूंके जा रहे थे हर जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था वही एक बार फिर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बयान दिया है इस बयान में उन्होंने कहा कि वह CM के कार्यक्रम में चाकघाट नहीं जाएंगे वहीं सांसद जनार्दन मिश्रा का यह भी कहना है कि त्योथर में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी विधायक के द्वारा संसद को नहीं दी गई है

उन्हें निमंत्रण नहीं मिला हैवही श्री युक्त श्रीनिवास तिवारी पर दिए हुए बयान को लेकर सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि जब भी किसी भाषण में कांग्रेस और भाजपा के द्वारा किए गए कार्यों की तुलना की जाएगी तब श्रीनिवास तिवारी के कार्यकाल में हुई दुर्गति के बारे में कहा जाएगा वही सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनिवास तिवारी पर दिए गए बयान के कारण आयोजित कार्यक्रम में सांसद को आमंत्रित नहीं किया गया

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेसियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है, तो मैं बीच चौराहे पर खड़ा हो जाता हूं, पुतले के बजाय मुझे जिंदा जलाकर दिखाएं। मिश्रा ने यह चुनौती तब दी जब कांग्रेसियों ने उनके बयान पर विरोध जताते हुए उनका पुतला फूंका। सांसद ने साफ कहा कि वह अपने बयानों पर अब भी कायम हैं और उन्हें किसी बात का अफसोस नहीं है।

बता दें कि आज विंध्य के कद्दावर नेता रहे पंडित श्रीनिवास तिवारी की जयंती है।वही त्योथर में स्वच्छता सेवा कार्यक्रम का आयोजना भी किया गया है इस कार्यक्रम की शुरुआत आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को करनी है, इस कार्यक्रम से एक दिन पूर्व सांसद जनार्दन मिश्रा ने बयानबाजी करके माहौल गर्म कर दिया है।

मिश्रा ने त्योंथर में आयोजित स्वच्छता सेवा कार्यक्रम में भाग लेने से इनकार कर दिया, यह कहते हुए कि मऊगंज में प्रभारी मंत्री के आगमन के चलते वह वहां नहीं जा सकते। उन्होंने ये भी कहा कि वैसे भी कार्यक्रम के बारे में उन्हें बीजेपी विधायक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें