Search
Close this search box.

Rewa News : उपचुनाव के परिणाम हुए घोषित

Rewa News : उपचुनाव के परिणाम हुए घोषित

Rewa News : उपचुनाव के परिणाम हुए घोषित

Rewa News : हाल ही में रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 5 में हुए उपचुनावों के परिणाम घोषित हो गए हैं, इस चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल कर ली. भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने 645 वोटों से यह चुनावी जंग अपने नाम कर ली. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी और कांग्रेस प्रत्याशी अमित द्विवेदी मुकाबले में क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे हैं.

रीवा के वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद पद के लिए चुनाव में कुल 3291 वोट पड़े थे। जिसमें से भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा को 1681 वोट मिले। 1036 वोट निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी मुन्नू को मिले। जबकि 574 वोट अमित द्विवेदी बेटू को मिले। जबकि सिरमौर के वार्ड क्रमांक 4 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है। जहां कांग्रेस प्रत्याशी अनिल सोनी ने जीत हासिल की है.

वही मैहर नगर पालिका के उपचुनाव में भाजपा ने जीत हासिल कर पार्षद पद पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। भाजपा के दीपलाल बुनकर ने उप चुनाव में जीत हासिल कर अपने पिता की विरासत सहेजी है.

नगर पालिका मैहर के वार्ड नंबर 2 के रिक्त पड़े पार्षद पद पर भाजपा प्रत्याशी दीपलाल बुनकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी दमड़ी लाल साकेत को 111 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया है। भाजपा के दीपलाल को 820 और कांग्रेस के दमड़ी लाल को 709 वोट मिले जबकि बसपा प्रत्याशी रविकुमार रवि सिर्फ 60 वोट तक ही सिमट कर रह गए.
नगर पालिका के वार्ड पार्षद के रिक्त पद को भरने के लिए 11 सितंबर को मतदान कराया गया था। तीन मतदान केंद्रों में 2226 कुल मतदाताओं में से 1602 वोटरों ने 71.79 फीसदी मतदान किया था.

शुक्रवार को सुबह चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मतगणना कराई गई। कलेक्टर रानी बाटड ने निर्वाचन परिणाम की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशी भाजपा के दीपलाल बुनकर को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर एडीएम शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह एवं तहसीलदार जितेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि यह पद भाजपा के पार्षद रहे ईश्वरदीन कोरी के निधन से रिक्त हुई थी। कम्पाउंडरी का काम करने वाले ईश्वरदीन को वार्ड में लोग डाक्टर

साहब के नाम से पहचानते थे। उप चुनाव में भाजपा ने उनके बेटे को ही टिकट देकर मैदान में उतारा था।
दीपलाल ने भाजपा की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए न केवल पार्षद पद पर भाजपा का कब्जा बरकरार रखा बल्कि अपने पिता की विरासत भी सहेजी। इस जीत के बाद भाजपाइयों में जश्न का माहौल है.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें