Rewa News : भू माफियाओं से भिड़ गईं महिला,अपनी जमीन बचाने अकेले ही ले लिया लोहा
Rewa News : बदलते दौर के साथ अब महिलाएं और उनकी सोच भी बदल गई है। अब महिलाएं डरी सहमी नहीं बल्कि कठिन से कठिन परिस्थिति में डटकर सामना करने वाली बन गई है। ताजा मामला रीवा जिले का है जहाँ एक महिला अपनी जमीन को बचाने के लिए भू माफियाओं से भिड़ गई और अकेले ही महिला ने भू माफियाओं के दात खट्टे कर दिए।
दरअसल मामला रीवा के बिछिया थाना अंतर्गत छत्रपति नगर का है जहा की रहने वाली महिला सीमा सिंह की करीब डेढ़ एकड़ जमीन भू माफिया हथियाना चाह रहे थे लेकिन महिला उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रही और अपनी जमीन को बचाने दीवार की तरह भू माफियाओं के सामने खड़ी हो गईं है।
Rewa News : पीड़ीत महिला ने बताया की उसके पास डेढ़ एकड़ जमीन है जिसे भू माफिया हथियाना चाह रहें है। उक्त जमीन को भू माफियाओं ने किसी किरण सिंह को बेच दिया है और अब बाउंड्री वॉल बना रहें है। जबकि महिला ने इस सम्बन्ध में कई जगह शिकायत कर रखी है और स्थानीय कोर्ट से उसे राहत भी मिली है। महिला ने पुलिस और प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए है।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |