रीवा : अपने बच्चों के सताए माँ बाप ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
रीवा : रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र से जहा अपने ही बच्चों के सताए माँ बाप ने परेशान होकर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है . दरअसल शिवबहोर द्विवेदी निवासी दुबगवां थाना सगरा व उनकी पत्नी पुत्रों की प्रताडऩा की शिकार है.
पत्नी वात रोग से पीड़ित है और चलने फिरने में असमर्थ है. यहां तक कि उनको खाना पीना और कपड़े भी नहीं देते हैं. बेटे उनका इलाज करवाने के बजाय उनके साथ मारपीट करते हैं. काफी समय तक वृद्ध दम्पती परिवार की इज्जत को ध्यान रखकर बेटों की सहता रहा, जब उनकी प्रताडऩा कम नहीं हुई तो वृद्ध दम्पती सगरा थाने पहुंच गया और पुलिस को आपबीती सुनाई.
पुलिस ने दोनों बेटे संतोष द्विवेदी व अशोक द्विवेदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. वृद्ध माता-पिता की देखभाल करने के लिए पुलिस समझाइश देगी. थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा ने बताया कि वृद्ध दम्पती की पुत्रों द्वारा देखभाल नहीं की जा रही है, जिस पर उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है.
जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. ऐसे नालायक बेटों पर पुलिस प्रशासन को शक्त कारवाही कर ऐसी सजा देनी चाहिए की दुबारा बच्चे माँ बाप को प्रताड़ित करने से पहले सौ बार सोचे .
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |