मऊगंज : सहकारिता विभाग में फंसी राशि की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
मऊगंज : मऊगंज जिले में भारी संख्या में किसानों द्वारा सहकारिता विभाग में उनकी जमा राशि फंसी हुई थी, लगभग तीन हजार किसानों के दस करोड़ से अधिक की राशि के गबन का पूरा मामला था जबकि किसानों ने अपनी समस्या जिला प्रशासन के सामने कई बार रखा परंतु उसका निराकरण नहीं हो पाया कई बार आंदोलन भी किया गया पर वहां भी आश्वासन के अलावा कुछ नही मिल पाया.
इस मामले को लेकर किसानों और वहां के स्थानीय लोगो में काफी नाराजगी भी देखी जा रही थी जिसको लेकर विधायक ने सहकारिता कार्यालय में उपयुक्त निष्कर्ष न निकलने तक डेरा डाल कर धरना दिया गया. हालांकि मऊगंज विधायक का यह कहना है कि वह लोगों की मांग को लेकर कार्यालय के अंदर बैठे हैं लेकिन जैसा कि हमेशा देखा जाता है कि विभिन्न मांगों को लेकर कई कार्यालय में इसी तरह मऊगंज विधायक डेरा डाल चुके हैं.
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के धरने पर बैठते ही सहकारिता कार्यालय में अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच हलचल मची और सहकारिता के अधिकारी अपने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर मामले को अवगत कराया गया पर उचित समाधान न मिलने के कारण मऊगंज विधायक वहां से जाने को तैयार नहीं है इस पूरे मामले को लेकर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का कहना है कि उनके क्षेत्र के पांच पैक्स द्वारा संचालित बचत बैंक के अमानत दरों को पैसा नहीं दिया जा रहा है.
हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि एक व्यक्ति के यहां बारात आनी है और उसका पैसा नहीं मिल रहा है जिसके कारण उसने विधायक को आत्महत्या करने का पत्र तक लिख डाला इसलिए जब तक उचित समाधान नहीं मिलेगा हम कार्यालय में ही डटे रहेंगे.
पूर्व में जब किसानों द्वारा इसकी शिकायत मऊगंज कलेक्टर से की गई थी तो उनके द्वारा कहा गया था जल्द से जल्द समाधान निकाल कर राशि वापस की जाएगी. हालांकि सहकारिता में किसानों के अमानत दरों की राशि सहकारिता द्वारा विभाग के किसी अन्य कार्यों में उपयोग हो जाने से थोड़ा समय लग रहा है, जबकि उच्च अधिकारियों को इससे बकायदा अवगत भी कराया गया है, जल्द ही उनकी राशि की व्यवस्था करके वापस कर दी जाएगी हालांकि इस पूरे मामले में विधायक के द्वारा प्रशासन की बात को मानकर 12 घंटे डेरा डाले बैठे धरने को समाप्त किया गया.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |