Satna News : सतना में जमीनी विवाद को लेकर परिवार के बीच लाठी-डंडों से मारपीट
Satna News : मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के लोगों के बीच लाठी डंडों से मारपीट हुई | जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार सुबह करीब 7 बजे की है | मारपीट की घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाद के सटीक कारणों की जांच कर रही है |
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले का है जहाँ के जैतवारा इलाके के शेरगंज में शनिवार सुबह करीब जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच लाठी डंडो से मारपीट हुई | घटना में राकेश कचेर नामका का युवक शामिल है जो प्रापर्टी के विवाद के चलते अपनी मां और बहनों से आपस में झड़प करते हुए नज़र आया | सड़क पर हुई इस मारपीट की आवाज से आसपास के लोग जाग गए, और कुछ ने इस घटना का वीडियो बना लिया।
आबकारी उपायुक्त सहित सात शराब ठेकोदारों के विरुद्ध दर्ज हुई FIR,आर्थिक अपराध शाखा ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच की जा रही है, ताकि विवाद के सही कारणों का पता चल सके। गौरतलब है कि सतना जिले में प्रॉपर्टी विवादों के कारण इस प्रकार की हिंसक घटनाएं पहले भी देखने को मिल चुकी हैं, जिनमें परिवार के सदस्यों के बीच जमीनी विवाद के चलते गंभीर झड़पें हुई हैं।
यहभी पढ़े : Rewa News : टीआरएस कॉलेज में वायरल वीडियो पर हंगामा, कार्रवाई की मांग

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |