विंध्य न्यूज़ : सास ,ससुर ने किया बहु को दहेज़ के लिए प्रताड़ित
विंध्य न्यूज़ : सतना जिले के मझियार गांव निवासी रामगोपाल साकेत ने अपनी बेटी रेशू साकेत की शादी रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के दाढ़ी गांव में रहने वाले अनिल साकेत से की थी. विवाह सभी के रजामंदी और हिंदु रितिरिवाज से सम्पन्न हुआ. लेकिन ये रिश्ता दो माह भी न टिक सका पिता ने जिस परिवार को अपनी बेटी सौंपी वह दहेज लोभी निकला.
जिन्होने दहेज़ के लिए नई नवेली बहु के साथ मारपीट तो की ही साथ ही उसके माता पिता को भी नही छोड़ा. अब पीड़ीत थाने का चक्कर लगाने को मजबूर है लेकिन इंसाफ़ न मिलता देख अब एसपी से गुहार लगाई है.
पीड़िता के पिता ने बताया की 26 अप्रेल 2024 को उन्होंने रीवा के अनिल से बेटी की शादी की थीं शादी तक सब ठीक था लेकिन शादी के कुछ दिन बाद दामाद, सास ससुर और जेठ , बेटी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगें. उन्होनें बताया की 4 लाख रूपये नगद और 1 तोला सोने के मांग कर रहे है जो देने की हैसियत उनकी नही है. 26 मई को बेटी को मां लेकर ससुराल छोड़ने गई तो मां बेटी दोनो के साथ सभी ने मिलकर मारपीट की. जिसके कारण बेटी के सर हाथ और मुंह में गम्भीर चोट आई.
घटना की जानकारी मिलने पर जब पिता गया तो उसे भी ससुराल वालो ने पीट दिया जिससे उसका सिर फट गया. पीड़ित ने चोरहटा थाना पहुंच शिकायत की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई तब आज एसपी ऑफिस पहुंच न्याय की गुहार लगाई.

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |