विन्ध्य न्यूज़ : हनुमना में नवविवाहिता ने लगाई फाँसी
विन्ध्य न्यूज़ : मऊगंज के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत नव विवाहिता महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। जिसे पति के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पूनम दुबे पति गोविंद दुबे उम्र 24 साल गाड़ा की रहने वाली है।
मायके पक्ष ने पूरे मामले में हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि महिला के शरीर में कई चोट के निशान पाए गए हैं। मायके पक्ष के मुताबिक पहले भी महिला द्वारा हनुमना थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दोनों की शादी एक वर्ष पहले हुई थी। गुरुवार को महिला की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली।
फिलहाल मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने साक्ष्य इकठ्ठा कर लिए हैं। वहीं पुलिस पूरी घटना के संबंध में जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जिसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |