चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भारत रत्न की घोषणा पर किस नेता ने क्या दी प्रतिक्रिया

चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भारत रत्न- India TV Hindi

Image Source : FILE
चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भारत रत्न

New Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव के साथ ही कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ‘एक्स’ पर इस बात की जानकारी दी। जानिए दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों को भारत रत्न के ऐलान पर विभिन्न नेताओं की क्या प्रतिक्रिया रही।

पीएम मोदी ने ट्वीट में किया भारत रत्न का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधान मंत्री, श्री पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।”

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ‘चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर बहुत खुशी हुई। हम और किसान नेता बहुत पहले से मांग कर रहे थे।’ अखिलेश ने कहा कि ‘जितने भी किसान नेता और विभिन्न दलों ने समय समय पर मांग ​की थी, उन सभी को धन्यवाद जिसका परिणाम आज दिखाई दे रहा है कि उन्हें भारत रत्न मिला है।’ 

कांग्रेस सांसद ने मनिक टैगोर ने दिया यह रिएक्शन

वहीं कांग्रेस नेता और सांसद मनिक टैगोर ने अपनी प्र​तिक्रिया में कहा कि ‘चुनाव के समय यह भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘अवॉर्ड में पॉलिटिक्स नहीं करना चाहिए। हालांकि सर्वोच्च पुरस्कार देने का मैं स्वागत करता हूं।’ उन्होंने स्वामीनाथन को पुरस्कार दिए जाने पर भी खुशी जताई।

RLD नेता जयंत चौधरी ने कहा ‘दिल ​जीत लिया’

RLD नेता जयंत चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर ट्वीट किया, “दिल जीत लिया!”

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।”

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी शुभकामनाएं

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भारत रत्न के ऐलान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय पीवी नरसिंह राव, पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और किसानों के लिए उल्लेखनीय योगदान करने वाले स्वर्गीय डॉक्टर एमएस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जाने पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’

ओमप्रकाश राजभर दी ऐसी प्रति​क्रिया

ओमप्रकाश राजभर ने भारत रत्न के ऐलान पर कुछ इस तर​ह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा ‘किसानों के मसीहा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने की घोषणा पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी एवं भारत सरकार का हृदयपूर्वक आभार एवं धन्यवाद। चौधरी चरण सिंह जी का सम्पूर्ण जीवन किसानों के कल्याण और उत्थान के लिए समर्पित रहा, उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना देश के कोटि-कोटि अन्नदाता किसानों का भी सम्मान है।’

सोनिया गांधी ने किया स्वागत

भारत रत्न के ऐलान का सोनिया गांधी ने भी स्वागत किया है। सोनिया गांधी का कहना है कि मैं भारत रत्न सम्मान दिए जाने का स्वागत करती हूं।

राजनाथ सिंह की ये है प्रतिक्रिया

भारत रत्न सम्मान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान का स्वागत किया। साथ ही कहा कि ‘सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर फैसले लेती है।’

भारत रत्न के ऐलान पर मायावाती का छलका ये दर्द

भारत रत्न के ऐलान पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने कहा ‘वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया हैै उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं। सरकार इस ओर भी जरूर ध्यान दें।’

कांशीराम को भी दिया जाए भारत रत्न

मायावती ने आगे कहा कि’बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद  वीपी सिंह जी की सरकार द्वारा भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया था। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा मान्यवर श्री कांशीरामजी का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं। उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए।

Latest India News

Source link

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें