MP News : सीएम के सामने पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक ने स्वागत से किया इनकार?
MP News : मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों सागर जिला सुर्खियों में है यहां दो नेताओं के बीच चल रही राजनीतिक अदावत अब साफ नजर आने लगी है हाल ही में सागर गौरव सम्मान दिवस के कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव के सामने ही पूर्व मंत्री और खुरई से बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने अपना स्वागत कराने से मना कर दिया.
जानिए पूरा मामला
इन दिनों मध्य प्रदेश की राजनीति में सागर जिला सुर्खियों में है यहाँ दो नेताओं के बीच चल रही राजनीतिक अदावत अब साफ नजर आने लगी है, सागर गौरव सम्मान दिवस के कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव के सामने पूर्व मंत्री और खुरई से बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने अपना स्वागत कराने से मना कर दिया.
जिसके बाद सियासी हलकों में हड़कंप मच गया इससे पहले के कार्यक्रम के पोस्टर में भूपेंद्र सिंह की तस्वीरें नहीं थी जब सागर गौरव सम्मान दिवस कार्यक्रम में अधिकारि उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत करने आए तो उन्हें साफ मना कर दिया और उसी गुलदस्ता को लेकर सीएम का स्वागत कर दिया.
इस कार्यक्रम में गोविंद सिंह राजपूत पहुंचे थे वहीं बाद में जब भूपेंद्र सिंह मंच पर बोलने आए तो उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का नाम तक नहीं लिया. एक तरह से उन्होंने अपनी नाराजगी जताई भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बैनर-पोस्टर में फोटो से कुछ नहीं होता है.
“लोगो के दिलो में जगह होनी चाहिए”
लोगों के दिलों में जगह होनी चाहिए कांग्रेस की सरकार में 50 साल तक कुछ काम नहीं किया, लेकिन बीजेपी की सरकार में काम हुआ है, सागर में मेडिकल कॉलेज की देन हमारी ही सरकार की थी.
ऐसे में सिंह का बयान राजपूत से जोड़ कर देखा जा रहा है गोविंद सिंह राजपूत बीजेपी में आने से पहले कांग्रेस में थे वहीं इस कार्यक्रम में गोपाल भार्गव भी पहुंचे थे. उन्होंने भी अपनी बात रखी भार्गव जैसे ही मंच पर आए उनके समर्थकों ने जोर से नारे लगाए “शेर आया शेर आया इस पर गोपाल भार्गव ने जवाब दिया कि “शेर बूढ़ा तो नहीं हुआ?”
और कहा कि अभी 10-15 साल और काम करना है उन्होंने यह भी कहा कि 2014 के बाद, जब से मोदी सरकार आई है, सागर की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। गौरतलब है कि गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह दोनों अच्छे दोस्त माने जाते हैं और दोनों ही गोविंद सिंह राजपूत के मौजूदगी में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
यह भी पढ़े : Rewa News : शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाई जारी, पुलिस द्वारा की जा रही वाहनों की चेकिंग
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |