मौसम 2024 : अच्छी वर्षा से होगा गेहूं की फसल को लाभ, जिले में 13.5 मि.मी.वर्षा दर्ज।
मौसम 2024 : रीवा जिले में पिछले 48 घंटों से लगातार कोहरा छाया हुआ है। जिले में 13 फरवरी को कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई है। जिले में शाम और रात में बारिश का जोर चल रहा है।
बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई। सेमरिया तहसील में ग्राम पटना, बरहा, अमरकछ, मोरवार, कैथी तथा रनेही में ओले से जंगल को नुकसान हुआ था। जिसका सर्वे चल रहा है ।
जिले में 13 और 16 फरवरी को कुल 13.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई, तहसील हुजूर में 16.5 मि.मी., रायपुर कर्चुलियान में 3 मि.मी., गुढ़ में 24 मि.मी., सिरमौर में 5 मि.मी., त्योंथर में 8 मि.मी., सेमरिया में 7 मि.मी. ., मनगवां में 12 मि.मी., जावा में 10 मि.मी., मऊगंज में 36.8 मि.मी., हनुमना में 18 मि.मी. तथा तहसील नईगढ़ी में 8 मि.मी., वर्षा दर्ज की गई।
इस साल से बीजाणु को अच्छा लाभ होगा एवं गेहूं की फसल के लिए वर्षा बहुत लाभ देती है। उप विक्रेता कृषि यूपी बागरी ने बताया कि चना, मसूर और अलसी की फसल में बारिश से कुछ नुकसान हो सकता है।
किसान भाई इसकी देखभाल करें और इन्हें किसी भी प्रकार से कीट व्याधि से दूर रखे एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कृषि अधिकारी से संपर्क कर उनकी सलाह के अनुसार कीट प्रबंधन करें।
इसे भी पढ़ें : Rewa News : बारिश और ओले ने किसानों की फिर बढ़ाई चिंता

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |