MP News : एमपी सरकार की नई योजना महिलाओं को मिलेगी आर्धिक सहायता

MP News : एमपी सरकार की नई योजना महिलाओं को मिलेगी आर्धिक सहायता

MP News : एमपी सरकार की नई योजना महिलाओं को मिलेगी आर्धिक सहायता

MP News :  मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “जल गंगा संवर्धन अभियान” के समापन अवसर पर “एक बगिया मां के नाम” योजना की घोषणा की है. यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से प्रेरित है और इसे मनरेगा के तहत क्रियान्वित किया जाएगा.

क्या है सरकार की यह अभिनव योजना

राज्य की महिलाओं द्वारा उनकी निजी भूमि पर 30 लाख से ज्यादा पौधारोपण किया जयेगा जिसमे सरकार इस योजना पर लगभग 900 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह योजना 15 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगा जिसके दौरान सरकार पौधे, खाद, गड्ढे खोदने की सुविधा, फेंसिंग, 50 हजार लीटर का जलकुंड और बागवानी की विशेष ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी.

किसी महिला के नाम पर भूमि न होने से वह किसी अपने की भूमि पर उनकी सहमति से पौधारोपण करवा सकती हैं. सरकार की जांच के पूर्व ही पौधारोपण किया जाएगा.

हरियाली के साथ-साथ खुशहाली भी

एक बगिया मां के नाम” योजना न सिर्फ पर्यावरण को समृद्ध करेगी, बल्कि यह राज्य की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर ले जाएगी. यह योजना हरियाली के साथ-साथ खुशहाली भी लेकर आएगी जहाँ सिर्फ पौधा ही नहीं, बल्कि उसके पालन-पोषण का पूरा इंतज़ाम भी सरकार की तरफ से किया जाएगा.

यह भी पढ़े : MP News : मध्यप्रदेश के 6 शहरों को मिली इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें