Rewa Congress : रीवा में शुरू हुआ खेल BJP कार्यकर्ता हुए कांग्रेस में शामिल
Rewa Congress : रीवा में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे सभी पार्टियों में नए कार्यकर्ताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. आपको बता दें कि आज काफी संख्या लोगों ने सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के हाथो कांग्रेस की सदस्यता ली है.
गौरतलब है कि विगत दिनों 104 लोगों ने सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ली. वहीं आज एक बार फिर काफी संख्या में लोग कांग्रेस में शामिल हुए है.
Rewa Congress : आपको बता दे रीवा जिले में इन दिनों लोकसभा चुनाव का प्रचार जोरो शोरो से चल रहा है. सभी पार्टिया पूरे दम खम के साथ मैदान में उतर चुकी हैं. जहां नामांकन और चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रत्याशी घर-घर दस्तक दे रहे हैं. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के बीच में मुकाबला कांटे की टक्कर का है.
कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटी हुई है वहीं अभय मिश्रा अपने पुराने अंदाज में भारतीय जनता पार्टी को घेरने में पीछे नहीं है. आज चुनावी सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस का दामन थामा वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए अभय मिश्रा ने कहा कि सांसद जनार्दन मिश्रा ने 10 सालों में जनता के लिए 10 लाख रुपए तक खर्च नहीं किया ना ही संसद में कभी रीवा जिले के लिए कोई बात रखी है.
इसे भी पढ़ें : Rewa Latest News : सावधान ! इन लोगों पर रीवा पुलिस कर रही कार्यवाही
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |