Rewa Latest News : आखिर क्यों इस लाडली बहना ने TI की उतारी आरती ?

Rewa Latest News : आखिर क्यों इस लाडली बहना ने TI की उतारी आरती ?

Rewa Latest News : आखिर क्यों इस लाडली बहना ने TI की उतारी आरती ?

Rewa Latest News : रीवा जिले के कोतवाली थाने में अजब गजब नजारा देखने को मिला यहां एक महिला आरती का थाल सजाकर पहुंची और थाना प्रभारी की आरती उतारने लगी। इस दौरान टीआई ने उसे रोकने की कोशिश भी की।

दरअसल ये महिला एक केस में कार्रवाई नहीं होने से नाराज है और आरती उतारकर अपना विरोध जता रही है। ये घटना चार दिन पुरानी बताई जा रही है। जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आया।महिला का नाम अनुराधा सोनी है। वह दोनों बेटियों और पति कुलदीप सोनी के साथ थाने पहुंची थी। उसने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। हालांकि थाना प्रभारी जेपी पटेल ने आरोपों से इंकार किया है।

महिला के पति कुलदीप सोनी ने बताया- मैं रीवा में ज्वेलरी की फर्म चलाता हूं। मेरे एक कर्मचारी ने अपने भाई के साथ मिलकर 20 किलो चांदी की हेरफेर की है। इसे लेकर मैंने 2 जनवरी को एएसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन कई दिनों तक केस दर्ज नहीं किया गया।कुलदीप सोनी ने बताया कि 28 जनवरी को आरोपी अर्पित सोनी और मुकेश सोनी के खिलाफ धारा 408 के तहत केस दर्ज किया गया। लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई।

Rewa Latest News : अनुराधा सोनी के मुताबिक चार दिन पहले मैं पति और दो जुड़वां बच्चियों के साथ थाने पहुंची थी। मैंने टीआई की आरती उतारी, उस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमारे साथ बदसलूकी की। दोपहर 12 बजे से रात 8.30 बजे तक थाने में बिठाए रखा। दोनों बेटियां भूखी थीं, लेकिन वहां मौजूद किसी ने हमारी बात नहीं सुनी।

थाना प्रभारी जेपी पटेल ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के पास ऐसे ढेरों मामले होते हैं, जिनमें कार्रवाई का प्रयास करती है। कुछ में सफलता नहीं मिल पाती। दोनों पति-पत्नी थाने में बिना पूर्व सूचना के आरती की थाल लेकर पहुंच गए। आरोप निराधार हैं। उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें : Rewa Latest News : सावधान ! इन लोगों पर रीवा पुलिस कर रही कार्यवाही

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें