SGMH Rewa : SGMH के सिक्योरिटी गार्ड ने युवक की कर दी पिटाई

SGMH Rewa : SGMH के सिक्योरिटी गार्ड ने युवक की कर दी पिटाई

SGMH Rewa : SGMH के सिक्योरिटी गार्ड ने युवक की कर दी पिटाई

SGMH Rewa : रीवा के संजय गांधी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा मरीज के परिजनों के साथ अभद्रता के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है. हमेशा सुर्खियों में रहने वाला रीवा संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल संजय गांधी जहां पर आए दिन सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की जाती है.

अस्पताल परिसर में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती या फिर कई और घटनाएं देखने को मिलती है जिसमें घटना घटित होने के बाद संजय गांधी अस्पताल की सिक्योरिटी की एक अहम भूमिका रहती है. वह है मारपीट की चाहे फरियादी हो या चोरी करने वाला आरोपी या फिर कोई ऐसा व्यक्ति जो अस्पताल परिसर के अंदर आ गया हो और गुटखा खाया हो और अनजाने में वह अस्पताल परिसर के अंदर थूंक दिया हो.

SGMH Rewa : पीड़ित के मुताबिक़ अपने भाई का इलाज कराने आये युवक को सिक्योरिटी गार्ड ने इस लिए बेदम पिटायी कर दी की युवक अनजाने में अस्पताल परिसर के अंदर थूक दिया. गलती करने वाला युवक माफी मांगता रहा फरियाद करता रहा लेकिन सिक्योरिटी बेरहमी से पीटता रहा मारपीट का वीडियो तो सामने नहीं आया है लेकिन फरियादी के द्वारा बयान में बताया गया है कि मेरे साथ मारपीट की गई है. तीन सिक्योरिटी गार्ड मुझे पकड़कर लाये और मेरे साथ मारपीट की है.

इसे भी पढ़े : SGMH Rewa : संजय गांधी अस्पताल में ब्लड के नाम पर ठगी,वार्ड बाय बनकर 9000 रूपए लेकर फरार

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें