Rewa News : सेमरिया विधायक समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरा SP ऑफिस

Rewa News : सेमरिया विधायक समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरा SP ऑफिस

Rewa News : सेमरिया विधायक समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरा SP ऑफिस

Rewa News : रीवा जिले के एसपी कार्यालय में आज उस वक्त हंगामें की स्थिति निर्मित हो गई जब भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और सेमरिया विधायक ने एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया , इस दौरान सेमरिया विधायक ने पुलिस प्रशासन को जमकर आड़े हाथो लिया और गंभीर आरोप लगाए आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और आखिर सेमरिया विधायक ने एसपी कार्यालय का घेराव क्यों किया है?

आज गुरुवार 13 जून को  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और सेमरिया विधायक ने एसपी कार्यालय का घेराव किया है, दरअसल विगत कुछ दिनों से विधायक अभय मिश्रा के द्वारा पुलिस मुख्यालय से लेकर मुख्यमंत्री पुलिस अधीक्षक कमिश्नर सभी को पत्र लिखे जा रहे थे, और मांग की जा रही थी की नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त कार्यवाही करें लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी.

सेमरिया विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस के संरक्षण में नशे की पैकारी लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके कारण अपराधों में भी बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आज कांग्रेसी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का घेराव किया.

सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन नशे का कारोबार करवा रहे हैं, यहां आला अधिकारियों का पैसा बंधा हुआ है, उसके साथ ही फर्जी बैंक गारंटी मामले को लेकर भी विधायक ने जमकर आरोप लगाए हैं. सिमरिया विधायक ने शहर में बढ़ रहे अपराधों को लेकर चिंता व्यक्त की और पुलिस प्रशासन से अवैध रूप से फल फूल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है.

मामले से सम्बंधित वीडियो देखिये

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें