Rewa News : रीवा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

Rewa News : रीवा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

Rewa News : रीवा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

Rewa News : प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज यानी गुरुवार 13 जून को रीवा दौरे पर हैं। बता दे मुख्यमंत्री एयरपोर्ट में आयोजित फ्लाइट फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रीवा में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री लक्ष्मण बाग मंदिर परिसर बावड़ी की साफ-सफाई और बिछिया नदी के घाट के साफ-सफाई में भी शामिल होंगे। अंत में मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में जनसभा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री रीवा वासियों को बड़ी सौगात भे दे सकते है. मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को रीवा में 70 करोड़ 91 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

इसके साथ ही 48 करोड़ 2 लाख रुपए के 58 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग के 47 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन और 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण भी शामिल है। इसके अलावा 22 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत के 14 निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी होना है। जिसमें दो अनुसूचित जाति छात्रावास, 8 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन और 2 पुलों के निर्माण कार्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें ~ Rewa News : सेमरिया विधायक समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरा SP ऑफिस

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें